jab tum hee chale parades lagaa kar thes

Title:jab tum hee chale parades lagaa kar thes Movie:Rattan Singer:Karan Deewan Music:Naushad Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


( जब तुम ही चले परदेस लगा कर ठेस
ओ प्रीतम प्यारा
दुनिया में कौन हमारा ) -२

( जब बादल घिर घिर आयेंगे
बीते दिन याद दिलायेंगे ) -२
( फिर तुम ही कहो कित जाये नसीब हमारा
दुनिया में कौन हमारा ) -२

जब तुम ही चले परदेस लगा कर ठेस
ओ प्रीतम प्यारा
दुनिया में कौन हमारा

( आँखों से पानी बहता है
दिल रो रो कर ये कहता है ) -२
( जब तुम ही ने साजन हमसे किया किनारा
दुनिया में कौन हमारा ) -२

( जब तुम ही चले परदेस लगा कर ठेस
ओ प्रीतम प्यारा
दुनिया में कौन हमारा ) -२