-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jab tum mere saamane hotee ho Movie:Hote Hote Pyaar Ho Gayaa Singer:Sadhana Sargam, Chorus, Udit Narayan Music:Anand Raj Anand, Pradeep-Ejaz Lyricist:M G Hashmat
जब तुम मेरे सामने होती हो
दुनिया को भूल जाता हूँ
तेरा दीदार करता हूँ
जब तुम मेरे सामने ...
तस्वीर तेरी ऐसे दिल में समाई है
रूप में तेरे जैसे हुस्न-ए-ख़ुदाई है
चाँद और तारे सारे तुझपे हैं क़ुर्बान
हरदम तेरे ख्वाबों ख्यालों में रहता हूँ
हाँ दुनिया को भूल जाता ...
दिल की धड़कन कह रही है
अब ना जाना मुझे छोड़कर
दिल पे तेरा ही नाम लिखा है
क्या करोगी इसे तोड़कर
दिल जो टूटा ज़िंदगी भर
जुड़ेगा कहां
ओ हो हो दुनिया को भूल जाता ...
तारीफ़ उसकी करूं क्या
जिसने बनाया तुम्हें
बहुत प्यार नाज़-ओ-अदा से
जिसने सजाया तुम्हें
तेरे जैसी कोई हसीना
फिर से बनेगी कहां
तेरे नशे में झूम कर गाता हूँ
दुनिया को भूल जाता ...