-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jab tum the hamaare aur ham the tumhaare Movie:Mashal Singer:Arun Kumar Music:S D Burman Lyricist:Pradeep
(जब तुम थे हमारे और हम थे तुम्हारे)-२
वो थोड़े से दिन थे कितने प्यारे
जो हमने तुम्हारे संग में गुज़ारे वो थोड़े से दिन
वो थोड़े से दिन थे कितने प्यारे
जाया करते थे नदी के किनारे
बैठे रहते थे डारे
सारी दुनिया की सुध बुध बिसारे
गिना करते थे रात को हम तारे
आँखों आँखों में होते थे इशारे
वो थोड़े से दिन थे कितने प्यारे
वो पीपल की चाँव में
वो पीपल की चाँव में मीठी मीठी बातें हमें याद है
वो सबकी नज़र से छुपी मुलाकातें हमें याद है
वो शारत, वो चुटकी, वो प्यार भरी घातें हमें याद है
हमें याद है वो सारे नज़ारे
वो थोड़े से दिन थे कितने प्यारे
तुम तोड़ के बंधन सारे
जाते हो पराये द्वारे
हम बैठे यहाँ मन मारे
सारे जीवन की बाज़ी हारे
आज पागल मनवा पुकारे
वो थोड़े से दिन थे कितने प्यारे
जब तुम थे हमारे और हम थे तुम्हारे
वो थोड़े से दिन थे कितने प्यारे