jab jab tumako dekhaa dil mastaanaa ho gayaa

Title:jab jab tumako dekhaa dil mastaanaa ho gayaa Movie:Meeraa Kaa Mohan Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Arun Paudwal Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


कु : जब जब तुमको देखा दिल मस्ताना हो गया
तेरी हर अदा पे दिल दीवाना हो गया
तू ले ले मुझे बाँहों में पड़ा रहूँ तेरी राहों में लैला

अ : जब जब तुझको देखूं मैं आँखें झुक जाती हैं
तेरी बातें सुन सुन कर साँसें रुक जाती हैं
कि ऐसे मुझे देखो ना जाओ जी मुझे छेड़ो ना छैला

कु : हो तेरा प्यार मांगे दिल बार बार मांगे दिल आके मिल
जितना दीदार हुआ उतना बेक़रार हुआ हाय दिल
अ : हो खोई खोई रहती हूँ सखियों से कहती हूँ हाल-ए-दिल
झूमें तक़दीर मेरी चूमूं तस्वीर तेरी जाऊँ खिल

कु : दिल ही मेरा बस में नहीं है अरमां ऐसे जागे
अ : हिम्मत जो निभाने की हो बढ़ना तभी आगे
कु : होंठों पे सुरूर लिए चेहरे पर नूर लिए आ गया
अ : ज़रा मुस्कराते ही ज़िन्दगी में आते ही तू छा गया

कु : एक तो हसीन है तू उसपे ज़हीन है तू दिलरुबा
तू जो मिली ऐसा लगा मुझे हसीनों का ख़ुदा मिल गया
अरे है न कोई होगा जग में प्यारा तुझसे बढ़के
अ : ले जा मेरी डोली ले जा जळी मेरे घर से