jab tumhen aashiqee maaloom hogee

Title:jab tumhen aashiqee maaloom hogee Movie:Ajnabee Singer:Kumar Sanu Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


हूं हूं हूं हूं हूं हूं हूं हूं
हा हा हा हा हा हा हा
जब तुम्हें आशिक़ी मालूम होगी
मेरी दीवानगी मालूम होगी
कितनी तन्हा है मोहब्बत के बिना
तुम को ये ज़िंदगी मालूम होगी
जब तुम्हें आशिक़ी ...

कैसा दर्द होता है दिल के टूट जाने से
आ के ज़रा पूछो तुम अपने दीवाने से
मेरा दिल टूटा है मेरा रब रूठा है
रब से ज्यादा तुझे चाहूँ रब की कसम
जब तुम्हें बंदगी मालूम होगी
मेरी दीवानगी मालूम होगी
कितनी तन्हा है ...

तारे बुझ जाएंगे चाँद जल जाएगा
पर ये दीवाना तेरा तुझ को ना भुलाएगा
ज़ख्मों को सीना क्या बिन तेरे जीना क्या
चाहूंगा मैं तुम्हें अब तो मर के सनम
जब तुम्हें ये लगी मालूम होगी
मेरी दीवानगी मालूम होगी
कितनी तन्हा है ...

पहली कसम प्यार की तुम याद रखना सनम