-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jabase too meree zindagee men aayaa Movie:Meeraa Kaa Mohan Singer:Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar Music:Arun Paudwal Lyricist:Indeevar
जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया सतरंगी सपने आँखों में लाया
तेरे बिना अब मुझे जीना नहीं हो हो
साँसों में मिलन की ये वीणा बजे सरगम मेरे अधरों पे सजे
तेरे बिना अब मुझे ...
इस जीवन का मतलब है क्या तूने मुझे समझा दिया
अपना तूने माना मुझे मुझपे बड़ा एहसान किया
मेरा मन मेरा तन मेरी धुन तेरा सुर
साथी जीवन तेरे बिन अधूरा
तू जहां है मेरी दुनिया हैं वहीं हो हो
जब से तू मेरी ...
झोंके पवन के पानी के रेले इक दूसरे के बिन हम अकेले
किस काम के ये मौसम ये मेले
मैं थाम लेती हूँ तेरी बाहें
इन राहों पर दिल से निकलकर दिल को गई हैं निगाहें
इक दूसरे पे मरना पड़ेगा बदनामियों से डरना पड़ेगा
अब प्यार हमको करना पड़ेगा
हम प्यार करना चाहें न चाहें