-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jabase tum aae nazar men pyaar hamako hone lagaa
Title:jabase tum aae nazar men pyaar hamako hone lagaa Movie:Tum Bin Singer:Abhijeet, Chitra Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar
हूं जब से तुम आए नज़र में खोया खोया रहता है दिल
धड़कनों से आज ये क्या चुपके चुपके कहता है दिल
प्यार हमको होने लगा खोना था दिल खोने लगा
लब जो कहने लगे हैं उन बातों में उलझा है दिल
क्या हकीकत है अपनी क्या तुम्हें बताएंगे
कौन हैं हम आखिर ये कब तलक छुपाएंगे
तुम छुपाओ लाख हमसे फिर भी सब कुछ हमने जाना
हर ज़ुबां पे आएगा कल हम दोनों का ये अफ़साना
प्यार हमको होने लगा ...