jabase tumhen mainne dekhaa sanam

Title:jabase tumhen mainne dekhaa sanam Movie:Dehak/ A Burning Passion Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Shyam Raj

English Text
देवलिपि


जबसे तुम्हें मैने देखा सनम
मेरी आँखों में तुम मेरी नींदों में तुम मेरे ख्वाबों में तुम हो

जबसे तुम्हें मैने जाना सनम
मेरी धड़कन में तुम मेरी साँसों में तुम मेरी यादों में तुम हो

जबसे तुम्हें मैने देखा सनम
मेरे ख्यालों में थी कब अप्सरा या परी
चाहत थी जिसकी मुझे तुम तो हो बिल्कुल वही

जबसे तुम्हें मैने चाहा सनम
मेरे गीतों में तुम मेरी बातों में तुम इरादों में तुम ओ

जबसे तुम्हें मैने देखा सनम
तुम हो मोहब्बत मेरी तुम मेरी दीवानगी
मेरे सिवा अब तुम्हें कोई भी देखे नहीं

जबसे तुम्हें मैने सोचा सनम
मेरी चाहों में तुम मेरी राहों में तुम मेरी बाहों में तुम ओ

जबसे तुम्हें मैने ...