jab-jab tumhen bhulaayaa tum aur yaad aae

Title:jab-jab tumhen bhulaayaa tum aur yaad aae Movie:Jahan Ara Singer:Lata Mangeshkar, Asha Bhonsle Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


जब-जब तुम्हें भुलाया तुम और याद आए
( जब-जब तुम्हें भुलाया हाँ तुम और याद आए तुम और याद आए ) -२
जाते नहीं हैं दिल से अब तक तुम्हारे साए -२
जाते नहीं हैं दिल से हाँ अब तक तुम्हारे साए
जब-जब तुम्हें भुलाया ...

तुमसे बिछड़ के हमने दिल को बहुत स.म्भाला -४
दिल को बहुत स.म्भाला
गुलशन में ये न बहला आ
गुलशन में ये न बहला सहरा में भी सताए
तुम और याद आए
जब-जब तुम्हें भुलाया ...

मरने की आरज़ू में हम जी रहे हैं ऐसे -२
मरने की आरज़ू में हो हम जी रहे हैं ऐसे -२
हम जी रहे हैं ऐसे
जैसे की लाश अपनी खुद ही कोई उठाए
तुम और याद आए
जब-जब तुम्हें भुलाया ...