-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jafaaon ke badale bhee nazar-e-wafaa dee - - ghulam ali
Title:jafaaon ke badale bhee nazar-e-wafaa dee - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Arif
जफ़ाओं के बदले भी नज़र-ए-वफ़ा दी
सितम करने वालों को हमने दुआ दी
अदा हो सकी कब मोहब्बत की कीमत
तेरे प्यार में जान भी दी तो क्या दी
तेरा नाम आया जो मेरी ज़बाँ पर
हवा गुनगुना दी फ़िज़ा मुस्कुरा दी
दिलों से जो करता रहा दिल का सुअदा
दुकाँ उसने कहते हैं कबसे बढ़ा दी
समन्दर की मौजों ने आरिफ़ से पूछा
किनारे पे क्यूँ तूने कश्ती जला दी