jag beetee duniyaa kahatee hai

Title:jag beetee duniyaa kahatee hai Movie:The Unforgettable Hemant Kumar (Non-Film) Singer:Hemant Kumar Music:Durga Sen Lyricist:Pt B C Madhur

English Text
देवलिपि


जग बीती दुनिया कहती है
मैं अपनी बीती कहती है
कोई सुन ले रे कोई सुन ले रे
कोई सुन ले रे

आँखें जिसको चाहे उसको प्यार कभी न करना रे
दिल की दुनिया उजड़ जाएगी प्रीत से हरदम डरना रे
कोई सुन ले रे कोई सुन ले रे
कोई सुन ले रे

दो नैनों के कुछ बूँदों में जीवन ज्वाला जलती हैं
आँखें जब रोती हैं दुनिया की नज़र बदलती है
कोई सुन ले रे कोई सुन ले रे
कोई सुन ले रे

दिल लेकर लाखोँ जाते हैं पर देनेवाला कोई नहीं
मर मिटने की सब कहते हैं पर मरनेवाला एक नहीं
कोई सुन ले रे कोई सुन ले रे
कोई सुन ले रे

जग बीती दुनिया कहती है ...