jahaan kaheen deepak jalataa hai jo ik baar kah do

Title:jahaan kaheen deepak jalataa hai jo ik baar kah do Movie:Poojaa Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


जहाँ कहीं दीपक जलता है
वहाँ पतंगा भी आता है
प्रीत की रीत यही है मूरख
तू काहे पछताता है
परवाने की नादानी पर दुनिया
हँसती है तो हँसे
प्यार की मीठी आग में प्रेमी
हँसते हँसते जल जाता है

जो इक बार कह दो के तुम हो हमारे
तो बदले ये दुनिया बदलें नज़ारे
जो इक बार कह दो

आकाश में, आकाश में चाँद तारे हँसें
हमारे ही दिल में अँधेरा बसे
निगाहों की गलियों में चोरी से आके
जो तुम मुस्कुरा दो तो खिल जायें तारे
जो इक बार कह दो

सुहानी है ये, सुहानी है ये ज़िंदगी प्यार से
है मूरख जो पछताये दिल हार के
ये बाज़ी है दुनिया में सबसे निराली
जो हारे सो जीते जो जीते वो हारे
जो इक बार कह दो