jahaan teraa naqsh-e-qadam dekhate hain - - ghulam ali

Title:jahaan teraa naqsh-e-qadam dekhate hain - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Ghalib

English Text
देवलिपि


जहाँ तेरा नक़्श-ए-क़दम देखते हैं
बयावाँ बयावाँ इरम देखते हैं

तेरे सर्व-ए-कामत से इक कद्द-ए-आदम
क़यामत के फ़ित्ने को कम देखते हैं

तमाशा कर ऐ महव-ए-आईना-दारी
तुझे किस तमन्ना से हम देखते हैं

सुराग़-ए-तफ़-ए-नाला-दार दिल से
कि शब-रौ नक़्श-ए-क़दम देखते हैं

बना कर फ़क़ीरों का हम भेस ग़ालिब
तमाशा-ए-अहल-ए-करम देखते हैं