-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jahaan teree ye nazar hai meree jaan mujhe kabar hai
Title:jahaan teree ye nazar hai meree jaan mujhe kabar hai Movie:Kaaliyaa Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
जहाँ तेरी ये नज़र है मेरी जाँ मुझे ख़बर है
बच न सका कोई, आये कितने
लम्बे हैं मेरे हाथ इतने
देख इधर यार, ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है ...
क्यों नहीं जानी तू ये समझता
काम नहीं ये है तेरे बस का
कुकुड़ु कुकू!
होश में आ जा ध्यान किधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है ...
मेरी तरफ़ जो उठा है तन के
कट के वही हाथ गिरा बदन से
सामने आये किस का जिगर है
जहाँ तेरी ये नज़र है ...
चाल ये बन्दा ऐसी भी चल जाये
बन्द हो मुट्ठी और चीज़ निकल जाये
गिलि-गिलि-गिली गिल-गिल-गिल
ये भी करिश्मा देख इधर है
जहाँ तेरी ये नज़र है ...