-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jalaa kar aag dil men zindagee barabaad karate hain
Title:jalaa kar aag dil men zindagee barabaad karate hain Movie:Toofan Singer:S D Batish Music:S D Batish Lyricist:Waheed Qureshi
जलाकर आग दिल में, ज़िन्दगी बरबाद करते हैं
न हँसते हैं, न रोते हैं, न कुछ फ़रियाद करते हैं
उम्मीदें, हसरत-ओ-अरमान, सब अपना लिए दिल में
लिए बरबादियाँ अब, रंज-ओ-ग़म आबाद करते हैं
न हँसते हैं ...
रहें मजबूरियाँ अपनी, रहें बरबादियाँ अपनी
हम अपने आशिया को, आप ही बरबाद करते हैं
न हँसते हैं ...
नहीं अपनी कोई मंज़िल, कहाँ जाएं, किधर जाएं
सहारा मौत का है, मौत को अपना करते हैं
न हँसते हैं ...