-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jalane ke siwaa aur kyaa hai yahaan
Title:jalane ke siwaa aur kyaa hai yahaan Movie:Gajre Singer:Suraiyya Music:Anil Biswas Lyricist:G S Nepali
जलने के सिवा और क्या है यहाँ
चाहे दिल हो किसी का या हो दिया
या हो दिया
जलने के सिवा और क्या है यहाँ
हर रात दिया जल-जल के बुझे -२
दिल रोज़ पुकारे पिया-पिया
पिया-पिया
जलने के सिवा और क्या है यहाँ
बचपन से तुम्हीं से प्रीत लगी
अब अलग जवानी बीत रही
जब पास थे तुमको प्यार किया -२
अब दूर हुये तो तरसे जिया -२
जलने के सिवा और क्या है यहाँ
है रैन घिरी पर चैन नहीं -२
ये मन है कहीं और नैन कहीं -२
जबसे तुम बिछड़ गये हमने -२
फागुन में मचलना छोड़ दिया
जलने के सिवा और क्या है यहाँ