jalee jo shaak-e-chaman ek main hoon ek meree

Title:jalee jo shaak-e-chaman ek main hoon ek meree Movie:Taraana Singer:Talat Mehmood Music:Anil Biswas Lyricist:Kaif Irfani

English Text
देवलिपि


वेर्बल प्रेलुदे:
जली जो शाख-ए-चमन, साथ बाग़बाँ भी जला
जला के मेरे नशेमन को आस्मां भी जला

एक मैं हूँ एक मेरी बेक़सी की शाम है
अब तो तुझ बिन ज़िंदगी भी मुझ पे इक इल्ज़ाम है

दिल पे क्या गुज़री तेरे जाने से कोई क्या कहे
साँस जो आती है वो भी दर्द का पैग़ाम है

आँसूओं मुझ पर हँसो मेरे मुक़द्दर पर हँसो
अब कहाँ वो ज़िंदगी जिस का मुहब्बत नाम है