-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jalwaa baqadr-e-zarf-e-nazar dekhate rahe - - rafi
Title:jalwaa baqadr-e-zarf-e-nazar dekhate rahe - - rafi Movie:non-Film Singer:Mohammad Rafi Music:Taj Ahmed Khan Lyricist:Jigar Moradabadi
जल्वा बक़द्र-ए-ज़र्फ़-ए-नज़र देखते रहे
क्या देखते हम उनको मगर देखते रहे
लाख आफ़्ताब पास से होकर गुज़र गये
हम बैठे इंतज़ार-ए-सहर देखते रहे
हैं दौर-ए-बेदिली की वो मजबूरियाँ भी याद
आँखें थीं सोगवार मगर देखते रहे
ऐसी भी कुछ फ़िराक़ की रातें गुज़र गईं
जैसे उन्हीं को पेश-ए-नज़र देखते रहे