-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
janam-janam kaa saath hai nibhaane ko
Title:janam-janam kaa saath hai nibhaane ko Movie:Tumse Achcha Kaun Hai Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
( जनम-जनम का साथ है
निभाने को
सौ-सौ बार मैने जनम लिये ) -३
( प्यार अमर है दुनिया में
प्यार कभी नहीं मरता है ) -२
मौत बदन को आती है
रुह का जलवा रहता है
( जनम-जनम का साथ है
निभाने को
सौ-सौ बार मैने जनम लिये ) -२
( ओ शह्जादी सपनों की
इतनी तू हैरान न हो ) -२
मैं भी तेरा सपना हूँ
जान मुझे अंजान न हो
( जनम-जनम का साथ है
निभाने को
सौ-सौ बार मैने जनम लिये ) -२
( तू मंज़िल मैं राही हूँ
एक दिन तुझको पाऊँगा ) -२
कौन मुझे अब रोकेगा
हरदम यूँही आऊँगा
जनम-जनम का साथ है
निभाने को
सौ-सौ बार मैने जनम लिये