-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jang ho yaa pyaar ek to teen chaar
Title:jang ho yaa pyaar ek to teen chaar Movie:Kranti Singer:Chorus, Asha Bhonsle Music:Jatin, Lalit Lyricist:Anand Bakshi
जंग हो या प्यार कर गया जो पहला वार
वो जीत गया जीत गया जीत गया मेरे यार
एक तो तीन चार बिजली चमकी जमुना पार
दोस्तों की महफ़िल में दुश्मनों का काम क्या
दुश्मनों की महफ़िल में दोस्तों का काम क्या
आपका है नाम क्या बोलिए सरकार
एक तो तीन चार ...
हूँ या मुझको दीवाना बना
या मेरा दीवाना बन जा
शमां बन जा परवाना बन जा
तीर बन जा या निशाना बन जा
आ मेरे आ मेरे आ मेरे दिलदार
एक तो तीन चार ...