javaan tum ho, javaan ham hain

Title:javaan tum ho, javaan ham hain Movie:Duniya Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


जवान तुम हो, जवान हम हैं
ये प्यार तुम से हो गया है
मिलन का इक पल, ग़ज़ब खुदा का
जिगर में नश्तर चुभ गया है

ये गमर् रेती ये पाँव नाज़ुक
अजी न जाओ, पड़ेंगे छाले
मेरी उम्मीदों का तुम हो सूरज
तुम्हारे दम से हैं ये उजाले
जवान तुम हो ...

वो ठण्डी लहरों में कब है ठण्डक
जो मेरे सीने की आग में है
वो गीत मौजों में कब मिलेगा
जो मेरे साँसों के राग में है
जवान तुम हो ...

न आगे जाओ, है गहरा पानी
फिर उसपे शोला है ये जवानी
तुम्हरे तपते हुए बदन से
लगेगेई जल में अगन सुहानी
जवान तुम हो ...