-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
javaanee honthon pe aaee hai aag pyaar kee
Title:javaanee honthon pe aaee hai aag pyaar kee Movie:Jaani Dost Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar
जवानी जवानी जलती जवानी
होंठों पे आई है आग प्यार की
जल जाए जो मुझे छू ले
जल जाए जो मुझे देखे
लग जाए आग प्यार की
आया चुराने गालों को तेरे
आया उड़ाने बालों को तेरे
तेरे मैं हूँ दिल का चोर
चाहे उड़ा लो चाहे चुरा लो -२
पहले मुझसे आँख मिला लो
आ हा ज़रा देखो मेरी ओ
जवानी जवानी जलती जवानी ...
मोती ना लूंगा हीरे ना लूंगा
दिल देने आया हूँ दिल ले के रहूंगा
आया मैं आया दिल का खरीदार
मैं जो बोलूं ऐसा लुटेरा
लूट ले जाए वो दिल मेरा
तेरा ही था इन्तज़ाअर आ
जवानी जवानी जलती जवानी ...