-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
javaanee kaa aalam badaa bekhabar hai dupatte kaa palloo
Title:javaanee kaa aalam badaa bekhabar hai dupatte kaa palloo Movie:Tarkeeb/ Reaching The Killer Singer:Chorus, Richa Sharma Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Nida Fazli
जवानी का आलम बड़ा बेखबर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
कहीं है चुनरिया कहीं पे कमर है
वो थोड़ी इधर है वो थोड़ी उधर है
अरे ये जिधर है ज़माना उधर है
जवानी का आलम ...
सुलगती ये साँसें धड़कती जवानी
जिसे भी ये छू ले उसे कर दे पानी आ आ
ये कैसी कसक है ये कैसी चुभन है
ये नई उमर है ये नई लगन है
अरे ये जिधर है ...
नच ले नच ले नच ले गोरिया अंग अंग से नच ले
ये चंचल अदाएँ नशीली निगाहें
खुलेआम चोरी करें दिल चुराएं
लचकता बदन है फिसलती कमर है
अरे ये जिधर है ...