-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
javaanee na aatee na dil ham lagaate
Title:javaanee na aatee na dil ham lagaate Movie:Veena Singer:Shamshad Begum Music:Anil Biswas Lyricist:Swami Ramanand
जवानी न आती न दिल हम लगाते
न ग़म कोई होता न आँसू बहाते
तड़पती न हसरत न अरमान रोते
वो भूले थे हम भी उन्हें भूल जाते
तेरा आसमाँ क्या बिगड़ता जो हम भी
जहाँ में घड़ी दो घड़ी मुस्कराते
शिक़ायत किसी की न शिक़वा किसी से
ये तक़दीर थी चोट पर चोट खाते