-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
javaanee se ab jang hone lagee
Title:javaanee se ab jang hone lagee Movie:Vaastav/ The Reality Singer:Pritha Mazumdar Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer
जवानी से अब जंग होने लगी
ये चोली मेरी तंग होने लगी
कोई मारे आँखों से कोई मारे इशारों से
ओ जवानी से अब जंग ...
उम्र कैसी भला आई है मस्तियाँ कौन सी लाई है
कैसी नादान हूँ मैं तो परेशान हूँ
तौबा मेरी करूं मैं क्या
कोई दिल को चुराता है कोई पैसे लुटाता है
बंद बोतल है क्यूं चूमे होश में न रहे झूमे
देख तो दिलरुबा सोचता है तू क्या सबसे बढ़के नशा मेरा
इश्क़ में कोई हारा है हो हो हो हो
कोई कड़का कुंवारा है
जवानी से अब जंग ...