-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
javaaniyaan ye mast mast bin piye
Title:javaaniyaan ye mast mast bin piye Movie:Tumsa Nahin Dekha Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये
जलाती चल रही है राह में दिये
न जाने इनमें किसके वास्ते हूँ मैं
न जाने इनमें कौन हैं मेरे लिये
मेरे लिये मेरे लिये - २
सभी हंसीं सभी जवां
कहाँ पे दिल को हारिये
सभी हैं दिल के मेहमां
किसे किसे पुकारिये
जवानियाँ ये मस्त मस्त ...
दीवाने हम थे चाह के
तो बेक़रार हो लिये
के दूर की निगाह के
गुनहगार हो लिये
जवानियाँ ये मस्त मस्त ...