-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jay ganesh gananaath dayaanidhi shree raadhe govindaa man bhaj le - - hari om sharan Movie:non-Film Singer:Hari Om Sharan Music:Murli Manohar Swarup Lyricist:Hari Om Sharan
जय गणेश गणनाथ दयानिधि
सकल विघन करो दूर हमारे
मम वंदन स्वीकार करो प्रभु
चरण शरण हम आये तुम्हारे
जय गणेश गणनाथ दयानिधि
जय नंदलाला जय गोपाला
जय नंदलाला जय जय
श्री राधे गोविंदा मन भजले हरि का प्यारा नाम है
गोपाला हरि का प्यारा नाम है
नंदलाला हरि का प्यारा नाम है
श्री राधे गोविंदा ...
( मोर मुकुट सिर गरबन माला ( केसर तिलक लगाये ) २ ) २
वृंदावन की पुण्य गलिन में सबको नाच नचाये
ओह सबको नाच नचाये
श्री राधे गोविंदा ...
( जमुना किनारे धेनु चरावें ( माधव मदन मुरारी ) २ ) २
मधुर मुरलिया जभी बजाये हरले सुधबुध सारी
ओह हरले सुधबुध सारी
श्री राधे गोविंदा ...
( गिरधर नागर कहती मीरा ( सूर को श्यामल भाया ) २ ) २
तुकाराम और नामदेव ने विट्ठल विट्ठल गाया
ओह विट्ठल विट्ठल गाया
श्री राधे गोविंदा ...
( राधा शक्ति बिना न कोई ( श्यामल दर्शन पावें ) २ ) २
आराधन कर राधे राधे कान्हा भागे आवें
ओह कान्हा भागे आवें
श्री राधे गोविंदा ...