jay kr^ishhn hare, shree kr^ishhna hare (bhajan)

Title:jay kr^ishhn hare, shree kr^ishhna hare (bhajan) Movie:non-Film Singer:unknown Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


जय कृष्ण हरे, श्री कृष्ण हरे
दुखियों के दुख दूर करे
जय जय जय कृष्ण हरे..

जब चारों तरफ़ अंधियारा हो
आशा का दूर किनारा हो
जब कोई न खेवन हारा हो
तब तू ही बेड़ा पार करे
जय जय जय कृष्ण हरे..

तू चाहे तो सब कुछ कर दे
विष को भी अमृत कर दे
पूर्ण कर दे उसकी आशा
जो भी तेरा ध्यान धरे
जय जय जय कृष्ण हरे..