-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jay raghunandan jay siyaaraam
Title:jay raghunandan jay siyaaraam Movie:Gharana Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni
जय रघुनन्दन जय सियाराम
हे दुखभंजन तुम्हें प्रणाम
भ्रात-भ्रात को हे परमेश्वर स्नेह तुम्हीं सिखलाते
नर-नारी को हे परमेश्वर स्नेह तुम्हीं सिखलाते
ओ नैया के खेवनहारे जपूँ मैं तुम्हरो नाम
जय रघुनन्दन ...
तुम ही दया के सागर प्रभु जी तुम ही पालनहारे
चैन तुम्हीं से पाए बेकल मनवा साँझ-सकारे
जो भी तुम्हारी आस लगाए बने उसी के काम
जय रघुनन्दन ...