-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jee bhar ke dekh loon main
Title:jee bhar ke dekh loon main Movie:Deedar Singer:Kishore Kumar Music:Usha Khanna Lyricist:Varma Malik
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हें ज़ुल्फ़ें इधर कर लो
सारा जहाँ है उधर तुम नज़र जिधर कर लो
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हें ...
सुर्खी तेरे रुक्सार पे बदलेगीइ रंग बहार के
महक उठि फ़िज़ाएं भी ज़ुल्फ़ तेरी सन्वार के
अपनि हया कि शोखिया अब तो इधर कर लो
सारा जहाँ है उधर तुम नज़र जिधर कर लो
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हें ...
भीगे लिबास में बदन लगता है जैसे गुलाब हो
शीशे की पलकी में कोई जैसे भरी शराब हो
बाहें में बाहें डाल कर दिल पे असर कर लो
सारा जहाँ है उधर तुम नज़र जिधर कर लो
जी भर के देख लूँ मैं तुम्हें ...