-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jeejaajee meree jeejee hai anaadee
Title:jeejaajee meree jeejee hai anaadee Movie:Pongaa Pandit Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar, Usha? Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Rajinder Krishan
( जीजाजी ) -२ मेरी जीजी है अनाड़ी इसे प्यार से सिखलइयो ओ ओ
( साली जी ) -२ जब मैं प्यार सिखलाऊँ तुम दूर-दूर रहियो ओ ओ
भोली-भाली मेरी जीजी प्यार-व्यार न जाने
अपने आपको कुछ न समझे तुमको स्वामी माने
( स्वामी जी ) -२ ये तो बड़ी नटखट है
( जीजाजी ) -२ मेरी ...
तू तो बाया अंग है मेरा तू दीपक मैं बाती
तेरा-मेरा धर्म का नाता फिर काहे शरमाती
( सजनी जी ) -२ जो हुआ सो हुआ अब और न तरसइयो
( जीजाजी ) -२ मेरी ...
छोटी साली का ये हक़ है रंग में भंग मिलाए
चुप री अपने जीजा जी से लाज तुझे न आए
( देवी जी ) -२ अब इसके भी हाथ कहीं पीले करवाइयो
( जीजाजी ) -२ मेरी ...