-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jeenaa-maranaa hai ab din-raat tere saath
Title:jeenaa-maranaa hai ab din-raat tere saath Movie:Sooraj Aur Chandaa Singer:Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
जीना-मरना है अब दिन-रात तेरे साथ तेरी बाँहों में
चलना-रुकना है अब दिन-रात तेरे साथ तेरी बाँहों में
इन राहों में ख़्वाब हमने देखे हैं
जाने तक़दीर में क्या है
ख़्वाब मैं जानूँ न तुम जानो
जाने तक़दीर में क्या है
हाँ मेरे ख़्वाबों की हो ताबीर इन निगाहों में
वो आँखें मिला के बैठे रहे
कुछ न तेरे बिन देखूँ
देखो जाऊँ अकेला मैं न डूब महबूब कहीं आहों में
जीना-मरना है ...
इक कहने की बात है ये करने की बात नहीं है
हाँ प्यार में मेरे यार कोई डरने की बात नहीं है
दुनिया प्यार को करती बदनाम लिखे नाम क्यों ग़ुनाहों में
जीना-मरना है ...