-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jeene de ye duniyaa chaahe maar daale Movie:Laavaa Singer:Asha Bhonsle, Manmohan Singh Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले
काग़ज़ पे कुछ हो लिखा तो मिटा दूँ
सौदा किया हो तो क़ीमत चुका दूँ
देखा हो सपना तो सपना भुला दूँ
कैसे भुला दूँ तुम्हें याद आने वाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले ...
गजरा खुला था कजरा बहा था
कल रात मुझको तू याद आ रहा था
आँखों में बस जा मैंने कहा था
ये कब कहा था के नींदें चुरा ले
लोग हम निराले प्यार करने वाले ...
जीने दे ये दुनिया चाहे मार डाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले
आ: होंठों पे वादे आँखों में क़समें
भूली हमें सारी दुनिया की रसमें
कुछ भी रहा ना अब अपने बस में
दिल जान सब कुछ है तेरे हवाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले ...
म: वो बेक़रारी है मुश्किल है जीना
बन जा तू काली घटा ओ हसीना
आ जाए सावन का रिम झिम महीना
बिखरा दे ज़ुल्फ़ों के बादल ये काले
लोग हम निराले प्यार करने वाले ...
म: दीपक पतंगा जलते रहेंगे
गिरते रहेंगे सँभलते रहेंगे
आ: हम दिल की राहों पे चलते रहेंगे
पड़ जाए चाहे पाँवों में छाले
लोग हम निराले प्यार करने वाले ...