jeene do aur jiyo maranaa to sabako hai

Title:jeene do aur jiyo maranaa to sabako hai Movie:Taxi Driver Singer:Asha Bhonsle Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


जीने दो और जियो
चढ़ती जवानी के दिन हैं
फिर ऐसा समाँ मिलेगा कहाँ
यही ज़िंदगानी के दिन हैं
मरना तो सबको है जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है ...

ये हवा ये फ़िज़ा
कहती है झूम ले मज़ा ले
कोई फूल चुन, कोई ख़्वाब बुन
दिल का मुक़द्दर जगा ले
मरना तो सबको है जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है ...

ये हसीं ज़िंदगी
है इक रसीला तराना
न ले दिल में ग़म, ओ मेरे सनम
कि है ये खुशी का ज़माना
मरना तो सबको है जी के भी देख ले
चाहत का एक जाम पी के भी देख ले
मरना तो सबको है ...