jeene kee tamannaa ho to mere kayaal se tum

Title:jeene kee tamannaa ho to mere kayaal se tum Movie:Balmaa Singer:Asha Bhonsle, Nitin Mukesh Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


जीने की तमन्ना हो तो तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़ी खूबसूरत हो

जीने की तमन्ना हो तो तुम मेरी ज़रूरत हो
मेरे ख्याल से तुम बड़े खूबसूरत हो

भूल गई सारा जहां अपना तुझे बनाया है
जान-ए-वफ़ा निगाहों में ख्वाब तेरा सजाया है
बता रही हैं धड़कनें कि तुम मेरी चाहत हो
मेरे ख्याल से तुम ...

चाहूंगा मैं शाम-ओ-सहर दिल में तुम्हें बसाऊंगा
भूलेगी न सारी उमर इतनी तुम्हें वफ़ा दूंगा
मेरा चैन हो मेरी प्यास हो तुम मेरी मुहब्बत हो
मेरे ख्याल से तुम ...

कसमें नहीं तोड़ेंगे वादा-ए-वफ़ा निभाएंगे
होके जुदा इक पल भी अब न हम जी पाएंगे
हँस के लुटा दूं जान मैं गर तेरी इजाज़त हो
मेरे ख्याल से तुम ...