-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jeet hee lenge baazee ham tum, khel adhooraa chhute na
Title:jeet hee lenge baazee ham tum, khel adhooraa chhute na Movie:Shola aur Shabnam Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Khaiyyam Lyricist:Kaifi Azmi
रफ़ी:
जीत ही लेंगे बाज़ी हम तुम, खेल अधूरा छूटे न
प्यार का बंधन, जन्म का बंधन, जन्म का बंधन टूटे न
मिलता है जहाँ धरती से गगन, आओ वहीं हम जाएं
तू मेरे लिये, मैं तेरे लिये - २
इस दुनिया को ठुकरायें - २
दूर बसा ले दिल की जन्नत - २
जिसको ज़माना लूटे ना, प्यार का बंधन
लता:
मिलने की खुशी ना मिलने का गम, खत्म ये झगड़े हो जाएं
तू तू ना रहे, मैं मैं ना रहूँ - २
इक दूजे मैं खो जाएं - २
मैं भी ना छोड़ूं पल भर दामन - २
तू भी पल भर रूठे ना, प्यार का बंधन ...