jeete jee duniyaa ko jalaayaa ye duniyaa naheen jaageer kisee kee

Title:jeete jee duniyaa ko jalaayaa ye duniyaa naheen jaageer kisee kee Movie:Chowkidaar Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


जीते जी दुनिया को जलाया मर के आप जला
पूछो जाने वाले से कोई तेरे साथ चला

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की -२
राजा हो या रंक यहाँ तो सब हैं चौकीदार
कुछ तो आ कर चले गये कुछ जाने को तैयार

ये दुनिया नहीं जागीर किसी की
राजा हो या रंक यहाँ तो सब हैं चौकीदार
कुछ तो आ कर चले गये कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार ख़बरदार
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की -२

अपनी अपनी क़िस्मत ले के दुनिया में सब आये
ओ सब आये
जितने साँस लिखे हैं जिसके वो पूरे कर जाये
हाँ कर जाये
सीधी सादी बात है लेकिन समझे ना संसार
कुछ तो आ कर चले गये कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार ख़बरदार
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की -२

देख रहा है क्या क्या सपने रात को सोने वाला
हो सोने वाला
ये ना जाने आँख खुले तो क्या है होने वाला
हाँ होने वाला
क्या मेरा क्या तेरा सारी बातें हैं बेकार
कुछ तो आ कर चले गये कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार ख़बरदार
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की -२

जीत की आशा में ये दुनिया झूठी बाज़ी खेले
हो बाज़ी खेले
जब चाहे वो ऊपर वाला हाथ से पत्ते ले ले
हाँ पत्ते ले ले
उसके आगे एक चले ना लाख बनो हुशियार
कुछ तो आ कर चले गये कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार ख़बरदार
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की -२

मंदिर का मालिक बन बैठा देखो एक पुजारी
एक पुजारी
जैसे ये है सबका दाता और भगवान भिखारी
हाँ भिखारी
दो दिन का मेहमान बना है जग का ठेकेदार
कुछ तो आ कर चले गये कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार ख़बरदार
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की -२

राजा हो या रंक यहाँ तो सब हैं चौकीदार
कुछ तो आ कर चले गये कुछ जाने को तैयार
ख़बरदार ख़बरदार
ये दुनिया नहीं जागीर किसी की -२