jeetegaa vo hee jisamen hai dam tujhamen hai dam to matakee ko phod

Title:jeetegaa vo hee jisamen hai dam tujhamen hai dam to matakee ko phod Movie:Sangraam Singer:Kumar Sanu Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


जीतेगा वो ही जिसमें है दम
तुझमें है दम तो मटकी को फोड़
ऐसे हज़ारों आए गए आ सामने कुछ करके दिखा
हमसे न कर तू बातें बड़ी
तुझमें है दम तो ...

तू है मगरूर तू नशे में चूर
जा तू चली जा आँखें ना दिखा
देखूं तेरा ज़ोर-ओ-करम आ जा मेरी जान
पास है तो जाने भी दो राहें मेरी छोड़
जीतेगा वो ही जिसमें ...

हो जा कहीं गुम तू दबा ले दुम
होगा फ़ैसला आएगा मज़ा
पतली कमर भीगी डगर धीरे धीरे चल
जा रे हरजाई मेरी बाजू न मरोड़
जीतेगा वो ही जिसमें ...