jeevan banaa jeevan mil gayaa teraa daaman

Title:jeevan banaa jeevan mil gayaa teraa daaman Movie:Jaani Dost Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


जीवन बना जीवन मिल गया तेरा दामन
आके मुझे ऐसे मिला तू पतझड़ को जैसे सावन
सहरा हुआ गुलशन खिल गया मेरा तन मन
मिलने से तेरे डूबते दिल को मिल गई है ( नई धड़कन ) -३
जीवन बना जीवन ...

( तेरे बिना सूना सूना आंगन आंगन
तेरे बिन तन्हा तन्हा जीवन आ आ ) -२
देखते ही तुझे मिला खुद का पता
दिल में जीने की जागी लगन
सहरा हुआ गुलशन ...

( तू है पारस तुझको पा के खो गई मैं
तूने छुआ कंचन कंचन हो गई मैं ) -२
रूप की तू सुधा मन का प्याला भरा
भरते नहीं हैं नयन
जीवन बना जीवन ...