-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jeevan ke raaste men bhagavaan hai tere saath
Title:jeevan ke raaste men bhagavaan hai tere saath Movie:Ghar Sansaar Singer:Alka Yagnik, Kishore Kumar, Mohammed Aziz Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar
जीवन के रास्ते में जीत उनकी जो चलते हैं -२
हिम्मत से ही मेहनत से ही तो भाग बदलते हैं
भगवान है तेरे साथ रहमान है तेरे साथ
जीवन के रास्ते में ...
जिसने कि आँसुओं को खुद कर दिया पसीना
यारों उसी ने सीखा इस ज़िन्दगी को जीना
भगवान है तेरे साथ ...
रफ़्तार रहे क़ायम ज़िन्दगानी
जीवन है पानी कब तक जब तक रहे रवानी
भगवान है तेरे साथ ...
ताक़त है हौसले से इन्सान से भी ज़्यादा
टूटे भले ही साँसें टूटे न इरादा
भगवान है तेरे साथ ...