-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jeevan kyaa hai, chalataa-phirataa ek khilonaa hai
Title:jeevan kyaa hai, chalataa-phirataa ek khilonaa hai Movie:Insight (non-Film) Singer:Jagjit Singh Music:Jagjit Singh Lyricist:Nida Fazli
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलोना है
दो आँखों में, एक से हँसना, एक से रोना है
जो जी चाहे वो मिल जाए, कब ऐसा होता है
हर जीवन, जीवन जीने का समझोता है
अब तक जो होता आया है, हो ही होना है
जीवन क्या है ...
रात अंधेरी, भोर सुहानी, यही ज़माना है
हर चादर में दुख का ताना, सुख का बाना है
आती साँस को पाना, जाती साँस को खोना है
जीवन क्या है, चलता-फिरता एक खिलोना है
दो आँखों में, एक से हँसना, एक से रोना है