-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jeewan hai madhuban too isamen phool khilaa
Title:jeewan hai madhuban too isamen phool khilaa Movie:Jaasoos Singer:Talat Mehmood Music:Anil Biswas Lyricist:Indeevar
जीवन है मधुबन
तू इसमें फूल खिला
काँटों से न भर दामन
अब मान भी जा -२
जीवन है मधुबन
( देख ज़रा दिल में
तू है कौन सी मन्ज़िल में ) -२
( उठ जाने दे हर पर्दा
अब और न ख़ुद को छुपा ) -२
जीवन है मधुबन
( दीप जलाता चल
मुसकान लुटाता चल ) -२
( ठोकर से सम्भल ख़ुद भी
औरों को भी राह दिखा ) -२
जीवन है मधुबन
तू इसमें फूल खिला
काँटों से न भर दामन
अब मान भी जा -२
जीवन है मधुबन