jhalak dikhaake kar gaee deewaanaa

Title:jhalak dikhaake kar gaee deewaanaa Movie:Manzil Manzil Singer:Shailendra Singh Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


झलक दिखाके कर गई दीवाना
मगर थी कौन यही नहीं जाना
अरे झलक दिखाके कर गई दीवाना
मगर थी कौन यही नहीं जाना
झलक दिखाके कर गई दीवाना

(शोला था बिजली थी
या कोई टूटा तारा थी वो
जो भी थी मेरे ही
प्यार का नज़ारा थी वो) २
यहीं थी वो तस्वीरें जाना ना
मगर थी कौन ...

(कुछ भी हो मेरे दिल
फिर भी उसको पाना तो है
गुलशन से सेहरा से
ढूंढकर उसे लाना तो है) २
वो ही नहीं तो दुनिया वीराना
मगर थी कौन ...