jhoom jhoom dhalatee raat

Title:jhoom jhoom dhalatee raat Movie:Kohra Singer:Lata Mangeshkar Music:Hemant Kumar Lyricist:Kaifi Azmi

English Text
देवलिपि


झूम झूम ढलती रात
लेके चली मुझे अपने साथ
झूम झूम ढलती रात ...

जाने कहाँ ले जाये दर्द भरा ये दिल
जैसे सदा देती है खोई हुई मंज़िल
जैसे सदा देती है...
छोड़ो पिया मेरा छोड़ो हाथ
झूम झूम ढलती रात ...

हाल ये है मस्ती का, साँस लगी थमने
उतने रहे प्यासे हम जितनी भी पी हमने
उतने रहे प्यासे हम...
ग़म को बढ़ा गई ग़म की रात
झूम झूम ढलती रात ...

जिसको कोई समझे ना, बात न वो दोहरा
मेरा तेरा जीवन क्या, छाया हुआ कोहरा
मेरा तेरा जीवन क्या ...
किसने सुनी कभी दिल की बात
झूम झूम ढलती रात ...