-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jhoom jhoom ke naacho aaj gaao aaj
Title:jhoom jhoom ke naacho aaj gaao aaj Movie:Andaz Singer:Mukesh Music:Naushad Lyricist:Majrooh Sultanpuri
झूम झूम के नाचो आज गाओ आज गाओ खुशी के गीत हो
गाओ खुशी के गीत
आज किसी की हार हुई है, आज किसी की जीत हो
गाओ खुशी के गीत
झूम झूम के ...
कोई किसी किसी की, आँख का तारा
जीवन साथी, साजन प्यारा
और कोई तक़दीर का मारा
ढूँढ रहा है दिल का सहारा
किसी को दिल का दर्द मिला है, किसी को मन का मीत हो
गाओ खुशी के गीत
झूम झूम के ...
देखो तो कितना, खुश है ज़माना
दिल में तरंगे लब पे तराना
बन्द आँख आँसू न बहाना
ये तो यहाँ का ढंग पुराना
इसको मिटाना उसको बनाना, इस नगरी की रीत हो
गाओ खुशी के गीत
झूम झूम के ...