-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jhoomataa saavan dekho aayaa
Title:jhoomataa saavan dekho aayaa Movie:Do Khilaadi Singer:Mohammad Rafi Music:Usha Khanna Lyricist:Gauhar Kanpuri
झूमता सावन देखो आया
बरखा ने प्यार बरसाया
मैने जो तुझको छुआ दिल बेईमान हुआ
साँसों का तार झनझनाया
बरखा ने प्यार ...
बाँहों में चोरी से तुझको उठा लूँगा
होंठों से थोड़ी सी लाली चुरा लूँगा
हमको बुलाते भी हो आँखें चुराते भी हो
आख़िर दीवाना क्यूँ बनाया
बरखा ने प्यार ...
बँधन तेरे-मेरे अब तक कुँवारे हैं
बन जा दुल्हन दिल के सपने सँवारे हैं
दिल को बहलाना होगा बदला चुकाना होगा
क्यूँ हमें रातों को जगाया
बरखा ने प्यार ...