jhoomatee ghataa men chaand dekho chhup gayaa

Title:jhoomatee ghataa men chaand dekho chhup gayaa Movie:Shakti The Power Singer:Mohammed Salamat Music:Ismail Darbar Lyricist:Mehboob

English Text
देवलिपि


झूमती घटा में
ओ झूमती घटा में चाँद देखो छुप गया
हाय मारे शरम के
पा ही ना सका हुस्न तेरे जैसा कभी भी वो
कसम से कसम से
हो झूमती घटा में ...

आसमां पे थोड़ी देर को ही
अपने रंग दिखाती वो धनक है
उस को शायद ऐसा ही लगे है
सारे रंगों पे हाँ रंगों पे
सारे रंगों पे उस का हक़ है
तुझ पे जब पड़े नज़र वो छुप ही जाती है
हाय मारे शरम के
पा ही ना सकी रंग तेरे जैसा कभी भी वो
कसम से कसम से
झूमती घटा में ...

शोर यूँ मचाती हैं ये लहरें
जोश यूँ दिखाता है समंदर
उस को यूँ लगे है गहराई
जैसे छुपी है हाँ छुपी है
जैसे छुपी है बस उस के अंदर
जब तेरी नज़र पड़े वो थम ही जाता है
हाय मारे शरम के
पा ही ना सका गहराई तेरी आँखों सी वो
कसम से कसम से
हो झूमती घटा में ...