jhoothe ye vaade jhoothee ye kasamen

Title:jhoothe ye vaade jhoothee ye kasamen Movie:Paagalpan Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Raju Singh Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


झूठे ये वादे झूठी ये कसमें
मुझको नहीं था ये पता
सच कह रहा हूँ ये भी न जानूं
मुझसे हुई है क्या खता
मन में मिलन की आस लगी है
होंठों पे मेरे है दुआ

यार कैसे तुझ्को मैं भुलाऊँ
ज़ख्म दिल का कैसे मैं दिखाऊँ
कोई ज़ोर मेरा अब चले ना
क्या है बेबसी मैं क्या बताऊँ
बीते दिनों की यादें रुलाएं
कैसे भुलाऊँ मैं तुझे
जी चाहता है सारी कहानी
आके सुनाऊँ मैं तुझे
साँसें थमीं हैं सपने जलें हैं
आँखों में अश्क़ों की घटा

तूने मेरे दिल का शीशा तोड़ा
बीच रास्ते में मुझको छोड़ा
ओ मैने तुझसे मांगी जो हँसी तो
आँसुओं से नाता मेरा जोड़ा