-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jidhar dekhataa hoon agar teree duniyaa men
Title:jidhar dekhataa hoon agar teree duniyaa men Movie:Sheroo Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Kaif Irfani
जिधर देखता हूँ उधर हैं अँधेरे
सवेरा कहाँ है ओ भगवान मेरे
अगर तेरी दुनिया में ये ग़म रहेंगे
तो फिर तेरी दुनिया में क्या हम रहेंगे
अगर तेरी दुनिया ...
हैं तेरे जहाँ में कहीं तो बहारें
कहीं उठ रहीं है ग़मों की पुकारें
यही ज़िन्दगी है तो क्या ख़ुश रहेंगे
अगर तेरी दुनिया ...
ना इतना सता तुझे हम बता दें
ये आहों के शोले ना तुझको जला दें
बता कब तलक़ ये सितम हम सहेंगे
अगर तेरी दुनिया ...
रहेगा सितम का अगर ये अँधेरा
तो मिट जाएगा नाम दुनिया से तेरा
है मालिक भी झूठा सभी ये कहेंगे
अगर तेरी दुनिया ...