jidhar dekhoon teree tasaveer nazar aatee hai

Title:jidhar dekhoon teree tasaveer nazar aatee hai Movie:Mahaan Singer:Kishore Kumar, Amitabh Bachchan Music:R D Burman Lyricist:Anjaan

English Text
देवलिपि


जिधर देखूँ तेरी तसवीर, नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है

ज़िन्दा हूँ मैं तेरे लिये, जीवन तेरा है
मेरा है जो, सब है तेरा, अब क्या मेरा है
मेरी खुशियों की तू जागीर नज़र आती है

जिधर देखूँ तेरी तसवीर, नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है

बिना देखे, बिना जाने, तन मन बाँधे जो
बंधन जो, जनम जनम, मर के जुदा न हो
तेरी चाहत वही ज़ंजीर, नज़र आती है

जिधर देखूँ तेरी तसवीर, नज़र आती है
तेरी सूरत, मेरी तक़दीर, नज़र आती है